आवाज ए हिमाचल
28 दिसंबर।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक दिवसीय फार्मेट में एक और हिमाचली महिला क्रिकेटर ने डेब्यू किया है। हिमाचल के ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पदार्पण किया। इसी के साथ ही तनुजा कंवर भारतीय टीम से वनडे खेलने वाली चौथी हिमाचली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ से सुषमा वर्मा, हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर एक दिवसीय फार्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि, डेब्यू मैच में तनुजा को विकेट को नहीं मिला, लेकिन भविष्य में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। तनुजा ने 9 ओवर में 44 रन दिए। मैच में तनुजा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में दिलचस्प बात यह रही कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से प्लेइंग 11 में हिमाचल से तीन महिला क्रिकेटर एक साथ खेलीं। इनमें रेणुका सिंह ठाकुर, हरलीन दयोल और डेब्यू करने वाली तनुजा कंवर हैं।वेस्टइंडीज के साथ तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में रेणुका ठाकुर का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब अपने नाम किया। आखिरी वनडे में रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। पहले मैच में उन्होंने 5 और दूसरे में एक विकेट लिया था।वेस्टइंडीज के खिलाफ हरलीन देओल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। तीन मैचों में हरलीन ने 160 रन बनाए। इसमें एक शतक भी है। पहले मैच में हरलीन ने 44 और दूसरे में 115 रन बनाए थे। हालांकि, आखिरी मैच में वह एक रन पर आउट हो गईं।एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि तनुजा अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय फार्मेट में डेब्यू करने वाली हिमाचल से चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। भारतीय टीम से शुक्रवार को प्लेइंग 11 में एक साथ सूबे की तीन खिलाड़ी खेलीं।