ठाकुर सिंह भरमौरी पर एबीवीपी भरमौर इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम को रुकवाने का आरोप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, भरमौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) की भरमौर इकाई ने भरमौर-पांगी विधानसभा हल्का के कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी पर एबीवीपी द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाई जाने वाली रथयात्रा को रुकवाने की असफल कोशिश करने का आरोप लगाया है।

भरमौर इकाई के अध्यक्ष विवेक व इकाई मंत्री पंकज अत्री ने बताया कि  महाविद्यालय भरमौर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से शिव-84 के प्रांगण में युवा मतदान जागरूकता अभियान के तहत समस्त छात्रों और वहां पर उपस्थित जनता को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एबीवीपी भरमौर इकाई के जिला संगठन मंत्री शंकर, विभाग संगठन मंत्री अमित, विस्तारक महेश व अभी राणा, आर्मी से रिटायर्ड छज्जू राम मुख्य अतिथि के रूप में वहां पर उपस्थित थे। इस दौरान  लोगों की संख्या अधिक होने के कारण कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी बौखला गए और युवा मतदान जागरूकता अभियान के इस आयोजन को रद्द करने की उनके द्वारा कोशिश भी की गई।

उन्होंने बताया कि इसका कारण ये था कि वहां साथ लगते ऊपर हेलीपैड में कांग्रेस पार्टी की जनसभा थी ओर  नीचे 84 प्रांगण में लोगों की संख्या अधिक होने के कारण ठाकुर सिंह भरमौरी ने राजनीतिक दबाव डाल कर इस आयोजन को भंग करने का किया प्रयास। इसके लिए उन्होंने वहां के अधिकारियों पर दबाव भी बनाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को तुरंत बंद करवाया जाए। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निडर और एकजुट होकर अपना कार्य पूरी तरह से संपूर्ण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी द्वारा किए गए इस असफल प्रयास की निंदा की है।

वहीं सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है की ठाकुर सिंह भरमौरी की ओर से एबीवीपी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को रुकवाने के लिए  पुलिस थाना भरमौर में शिकायत पत्र दिया गया है। इसको लेकर जब पुलिस थाना भरमौर में तैनात इंस्पेक्टर हरनाम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एबीवीपी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ठाकुर सिंह भरमौरी की ओर से थाने में शिकायत पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *