आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
28 अगस्त। गत दिन एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री सरवीन चौधरी से विश्राम गृह शाहपुर ने मिला और ठम्बा से मनोह स्कूल तक सड़क बनवाने का मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इन गॉंवों की आबादी 700 के करीब है सड़क सुविधा नहीं होने के कारण लोग गांव छोड़ कर अन्य जगह सड़क किनारे बसने के लिए मजबूर हैं वहीं सरकार द्वारा दी जाने वाली 102 व 108 जैसी सुविधाएं भी इन ग्रामों तक नहीं पहुंच रही ।
उन्होंने बताया कि वहीं बीमार व्यक्ति , गर्भवती महिला वह पशुओं को अस्पताल तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि समस्त ग्रामीणों के आय का साधन पशुपालन खेती-बाड़ी है अचानक बीमार व्यक्ति पशु को सही उपचार ना मिलने के कारण इनकी मृत्यु हो जाती है , बीमार व्यक्ति को ग्रामीणों के द्वारा पालकी के माध्यम से सड़क किनारे तक पहुंचाया जाता है।
मंत्री सरवीन चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि ठम्बा से मनोह स्कूल तक सड़क विधायक प्राथमिकता में है लोकनिर्माण विभाग व् राजस्व विभाग को सड़क की क्लियरेंस के लिए आदेश दिए हुए हैं | शीघ्र ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।