आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
02 फरवरी।बिलासपुर में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट व वर्दी फाड़ने के आरोप में एक कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के घागस चौक पर सोमवार रात करीब सात बजे एक टैक्सी नंबर HP 01M- 1927 शिमला की तरफ से आई और टैक्सी चालक ने इस टैक्सी को मछली की दुकान के सामने खडा कर दिया और खुद टैक्सी से उतरकर दुकान में चला गया।कार गलत जगह खड़ी होने की बजह से सड़क पर जाम लग गया, इस पर जब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने चालक को कार गलत जगह खड़ी करने बारे बोला तो,चालक पुलिस कर्मी के साथ उलझ गया।नौबत गालीगलौज व हाथापाई तक पहुंच गई।इस दौरान आस-पास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया।
हाथापाई के दौरान पुलिस कर्मी की वर्दी के बटन और वर्दी भी फट गई।चालक व तथा पुलिस कर्मी दोनों को मामूली चोटें आई है।इस घटना को लेकर पुलिस थाना बरमाणा में मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू हो गई है।