आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। आप लोगों ने ट्रेन तो जरूर देखी होगी और उसमें सफर भी किया होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर हमेशा एक्स (X) का निशान क्यों बना होता है, और इसको अंतिम डिब्बे पर ही क्यों लिखा जाता है और इसका क्या मतलब होता है। इस सवाल का जवाब खुद रेलवे ने दिया है। रेलवे मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर यह समझाया है कि ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर X क्यों लिखा जाता है।
बता दें कि रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए यह समझाया है कि ट्रेन के डिब्बे पर X क्यों लिखा होता है। रेलवे के ट्वीट में लिखा है, ‘क्या आपको पता है कि ट्रेन के लास्ट कोच में X निशान का मतलब होता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को छोड़े सारे डिब्बों के साथ रवाना हो चुकी है।’
रेलवे के ट्वीट में The X Factor लिखा हुआ एक फोटो है। इसके साथ लिखा है, X अक्षर का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है। रेलवे अफसरों को इससे यह संकेत मिलता है कि पूरी ट्रेन जा चुकी है और कोई कोच छूटा नहीं है।