ट्राउट संग अब कीवी के लिए भी जानी जाएगी बोह घाटी,रिहाडू राम ने तैयार किए 64 पौधे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

07 नवंबर।धारकंडी का बोह क्षेत्र अब ट्राउट मछली के साथ-साथ अब कीवी फल के लिए भी जाना जाएगा।हार बोह पंचायत के सपेड़ा गांव के रिहाडू राम ने कीवी के 64 पौधों को सफलतापूर्वक उगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।अहम यह है कि पौधों ने फल देना भी शुरू कर दिया है।वर्तमान में उन्होंने करीब तीन क्विंटक कीवी का फल तैयार भी कर लिया है।बड़ी बात यह है कि फल का आकार काफी बड़ा है।रिहाडू राम कांगड़ा किसान समूह के महासचिव भी है तथा उन्होंने अपने घर पर कार्यक्रम कर बकायदा कीवी फल को लांच भी कर दिया।कार्यक्रम में आयुष हर्बल के एमडी जितेंद्र सोढ़ी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जबकि कांगड़ा किसान समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

किसान समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बोह में कीवी की सफलतापूर्वक पैदावार होना किसान समूह की बहुत बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने क्षेत्र के अन्य किसानों से भी कीवी के पौधे लगाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि किसान समूह जल्द ही धारकंडी में दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करेगा,जिसमे बागबानी व किसानी विशेषज्ञ करीब 100 किसानों को विभिन्न योजनाओं बारे जानकारियां देंगे।


जितेंद्र सोढ़ी ने रिहाडू राम को बधाई देते हुए हर्बल पौधों बारे उपस्थित लोगों को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बोह में कीवी की सफलतापूर्वक पैदावार होना बड़ी बात है तथा क्षेत्र के किसान रिहाडू राम की तरह कीवी की पैदावार को अपनाकर कमाई का जरिया बना सकते है।रिहाडू राम ने कहा कि चार साल पहले उन्होंने कीवी के पौधे लगाएं थे,जिन्होंने इस साल फसल देना शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि कीवी की वेलो के नीचे खाली भूमि में अदरक व हल्दी सहित अन्य फसलें भी उगा रखे है।इसके अलावा सेब व पलम के पौधे भी लगाए है।बाजार के एक कीवी 25 से 40 रुपये में बिक रही है तथा उन्होंने करीब तीन क्विंटल कीवी तैयार कर ली है।इस मौके पर सह सचिव जगजीत,रमेश शर्मा,अनिल सैनी,सुरेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *