आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। परवाणू नेशनल हाइवे-5 टीटीआर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने हरियाणा रोडवेज की बस (नंबर एचआर-69 सी-5910) को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का पिछला शीशा टूटकर अंदर बैठे यात्री पर गिर गया और एक यात्री को गहरी चोटें आई। उसे एंबुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
बस के चालक ने बताया की वह शिमला से दिल्ली की और जा रहें थे। उसी दौरान इनकी हरियाणा रोडवेज की बस सड़क पर खड़े खराब ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी बीच पीछे से तेज रफ़्तार से आते ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक यात्री के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और यात्री को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
इस बारे परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रहे हैं।