आवाज़ ए हिमाचल
07 अगस्त । टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में पानीपत के नीरज चोपड़ा शनिवार की शाम साढ़े चार बजे दम दिखाएंगे। नीरज चोपड़ा ने देश के लोगों में स्वर्ण पदक की आस जगाई है। फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नीरज सबसे ऊपर हैं। नीरज के परिजनों और कोच को भी नीरज से बहुत उम्मीद है।
टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस के लिए हो रहे मुकाबले में 86.65 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा सभी खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और शनिवार को फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा।