आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिला हमीरपुर का दबदबा रहा। 10वीं के परीक्षा परिणाम की टॉप-10 में हमीरपुर के 32 बच्चों ने जगह बनाई है। दसवीं की परीक्षा परिणाम में 79 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। दसवीं के परीक्षा परिणाम की बनाई मेरिट लिस्ट में हमीरपुर के 32 बच्चों ने टॉप किया है। इसके साथ बिलासपुर के 14 बच्चों ने टॉप करके बिलासपुर को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। तीसरे स्थान पर कांगड़ा जिला है। वहीं, शिमला के आठ बच्चों ने टॉप किया है। मंडी के सात, कुल्लू व ऊना के चार, सोलन के दो, सिरमौर जिला के एक छात्र ने टॉप-10 में बनाई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का परिणाम जारी किया गया है। इसके तहत पहले स्थान में हमीरपुर का कुल परिणाम 96.3 प्रतिशत रहा, दूसरे पर कांगड़ा का 94.3, तीसरे पर मंडी 93.1, चौथे पर बिलासपुर 92.7, पांचवें पर ऊना 90.8, छठे पर शिमला 90.2, सातवें पर सोलन 87.9, आठवें पर लाहुल-स्पीति 87.1, नौवें पर कुल्लू 85.5, दसवें पर किन्नौर 84.3, 11वें स्थान पर 82.2, जबकि सिरमौर 79.1 पर सबसे कम रहा है। वहीं, इस बार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की मेरिट लिस्ट में लाहुल-स्पीति और किन्नौर के छात्र जगह नहीं बना पाए।