आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के टैक्सी ऑपरेटरों की विशेष बैठक में सरकार से कई मांगें उठाई गईं। मंगलवार को माता कुनाल पत्थरी मंदिर में हुई बैठक में कांगड़ा के विभिन्न टैक्सी यूनियनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा टैक्सी के लिए जो परमिट 12 साल के लिए जारी किया जाता है, उसे बढ़ाकर 15 साल किया जाए। उन्होंने कहा कि जीपीएस को लेकर टैक्सी ऑपरेटर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सरकार को जीपीएस सहित रेट निर्धारित करने चाहिए और एक ही कंपनी से इसे लेने के लिए अधिकृत करना चाहिए, जिससे टैक्सी ऑपरेटरों को अधिक पैसे नहीं देने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी इन मांगों को मानती है तो टैक्सी ऑपरेटरॉ साथ चलेंगे, अन्यथा टैक्सी ऑपरेटरों को आंदोलन करना पड़ेगा।
इस दौरान भागसू टैक्सी यूनियन के प्रधान अशोक कुमार, देवभूमि टैक्सी यूनियन हिमाचल के प्रभारी सुरेश कूपर, कांगड़ा के प्रधान संजय कुमार, आजाद टैक्सी यूनियन के सतपाल सिंह, धर्मशाला टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महिंद्र सिंह, संजय, लकेंद्र सिंह और करतार सिंह उपस्थित रहे।