आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल,धर्मशाला
22 नवंबर।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष व महिला वर्ग की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद धर्मशाला कॉलेज प्राध्यापकों व स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने विजेता खिलाड़ियों तथा फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डॉ नरेश मनकोटिया, टीम इंचार्ज ज्ञानचंद भट्ट, टीम कोच राकेश जसल को जीत की बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।उन्होंने बताया कि धर्मशाला कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पुरुष व महिला वर्ग ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। यह उपलब्धि कोच तथा खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।बता दें कि इस पुरुष वर्ग ने पहले सेमीफाइनल में गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला ने गवर्नमेंट कॉलेज सरकाघाट को 3-0 से हराया। फाइनल मैच में धर्मशाला के गोपाल ने सरकाघाट के अभिनव को हराया।दूसरी ओर महिला वर्ग क्वार्टर फाइनल में गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला ने कुल्लू को 3-0 से हराया,जबकि सेमीफाइनल मैच में धर्मशाला ने गवर्नमेंट कॉलेज सीमा को 3-0 से हराया।फाइनल मैच में संजौली को 3-0 से हराकर धर्मशाला कॉलेज विजेता रहा।कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने बताया कि इस जीत में खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ टेबल टेनिस कोच, इंचार्ज स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर धर्मशाला के राकेश जसल का काफी अहम योगदान रहा है,जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाया।इतिहास में पहली बार धर्मशाला कॉलेज ने इतिहास रचा है, जिसमें पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की दोनों टीमों ने एक साथ एचपीयू चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।