आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल।शाहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ठारू के वार्ड 7 गांव
टुंडू में बुधवार को महिला सशक्तिकरण पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चिन्मय ग्रामीण विकास संगठन की तरफ से आयोजित इस जागरूकता शिविर में वर्तमान परिवेश में एक नारी के समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से निपटने हेतु नारी सशक्तिकरण ध्येय से सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों वारे विस्तृत चर्चा हुई तथा नारी समाज को आत्म निर्भर व स्वावलंबी बनाने हेतु स्वयं सहायता समूहों तथा स्वरोजगार अवसरों के बारे भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित चिन्मय विकास संगठन सिद्धबाडी के स्वरूप धीमान ने बताया कि चिन्मय अन्य पिछड़ा वर्ग एवं हरिजन सुधार महिला मण्डल टुंडू की सभी सदस्यों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा इस अवसर पर उक्त महिला मंडल सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नए प्रधान के रूप में मनोरमा देवी व सचिव सुमना देवी का चयन भी किया। पूर्व प्रधान बचनो देवी व सचिव शिमलो देवी को समृति चिन्ह भेंट कर व पुष्प मालाएं पहनाकर दायित्व मुक्त किया।