आवाज़ ए हिमाचल
23 दिसंबर।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कार्य शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान हिमाचल वूल फेडरेशन के निदेशक एवं आपदा प्रवंधन न्यूनीकरण टीम के संयोजक सुभाष जरयाल ने विशेष रूप से भाग लिया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों बारे प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।टुंडी स्कूल के एनएसएस प्रतिभागियों के प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र के मौके पर सुभाष जरयाल ने उपस्थित स्वंयसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सात दिनों की साधना के उपरांत स्वंय सेवियों के व्यवहार व व्यक्तित्व में परिवर्तन दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ जुड़ने के बाद युवाओं को स्वयं के साथ समाज व राष्ट्र को जोड़ कर सेवा में तत्पर रहना चाहिए।इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार व मधु बाला ने बताया कि इस शिविर में 51 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं तथा अनेकों गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।