टी20 में नेपाल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, रोहित-युवराज का तोडा रिकॉर्ड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट इवेंट ने नेपाल की टीम ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। एक तरफ जहां नेपाल की टीम ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो वहीं नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने इस मैच में रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इन दोनों बल्लेबोजों ने 35-35 गेंदों में इंटरनेशनल मैच में शतक ठोका है तो वहीं कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में शतक जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से कुल 137 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 274 का था। इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाए। इतना ही नहीं इस मैच में नेपाल की टीम ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर नया रिकॉर्ड भी कायम किया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस मैच में मंगोलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कुशल मल्ला जब मैदान पर उतरे तो नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था। इसके बाद आसिफ शेख का विकेट गिरा। वह 16 रन पर आउट हुए।

कुशल ने मैदान पर उतरते ही मोर्चा संभाला और चौके-छक्के का अंबार लगा दिया। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में ही सेंचुरी पूरी कर दी। यह रिकॉर्ड पहले संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था। पारी खत्म होने के बाद जब वह लौटे तो 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्के के दम पर उनके नाम नाबाद 137 रन थे।दूसरी ओर, दीपेंद्र 10 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम की बल्लेबाजी इतनी खराब रही की टीम के 9 बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मंगोलिया की पूरी टीम महज 13.1 ओवर में 41 रन पर ही सिमट गई। इन 41 रन में भी 23 रन एक्सट्रा से आए मंगोलिया की तरफ से दावासुरेन जामयांसुरेन ने सबसे अधिक 10 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *