टीबी उन्मूलन व एचआईवी से बचाव को लेकर आरंभ होगा जागरूकता अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में टीबी उन्मूलन तथा एचआईबी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान आरंभ किया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को धर्मशाला के युद्व संग्रहालय से मेराथॉन का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं टीबी उन्मूलन तथा एचआईबी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।

यह जानकारी सीएमओ डा सुशील शर्मा ने देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में इन विषयों को लेकर यूथ फेस्ट आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एड्स तथा टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार के माध्यम से वर्ष भर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि समाज को विशेषकर युवा वर्ग को जानकारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ड्रामास्किट, रील मेकिंग और क्विज की प्रतियोगितांए भी आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें ताकि समाज को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *