आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से धर्मशाला में करवाए गए टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा न लेने पर 22 स्कूलों के प्रिंसीपल और हैडमास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इन सभी शिक्षकों ने एक हफ्ते तक चले टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग नहीं लिया, जबकि यह सभी के लिए जरूरी किया गया था। इसमें चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, स्पीति और मंडी के हैडमास्टर और प्रिंसीपल के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम धर्मशाला में करवाया गया था, लेकिन इसमें देखने में आया है कि कुल 60 शिक्षकों में से 38 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया और बाकी शिक्षक इस प्रोग्राम से गायब रहे।
इस लापरवाही को देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग में ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को इस बारे में पूछा गया है कि यह शिक्षक क्यों इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए। 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच एक सप्ताह का ट्रेनिंग प्रोग्राम धर्मशाला में शिक्षा विभाग की ओर से रखा गया था। इसमें शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने, टीचर लर्निंग स्किल पर काम करने जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया जाता है। सभी शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य था कि वे इस प्रोग्राम का हिस्सा बने लेकिन कई शिक्षक इसमें नदारद दिखे, जिसके बाद अब उनसे जवाब तलब किया गया है।