आवाज़ ए हिमाचल
21फरवरी। टिहरा में एक ढाबे पर अपने दोस्तों के साथ खानपान कर रहे राजस्व विभाग के कानूनगो की पांव फिसलने से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है पक्की ईंटों से पैर फिलसने से करीब 20 फ़ीट नीचे सिर के बल गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र बालम राम गांव गरली डाकघर डरवाड़ तहसील धर्मपुर अपने कुछ दोस्तों के साथ रात को करीब 8 बजे स्कूल के ऊपर एक ढाबे पर खानपान के लिए बैठे थे। इसी समय वह वहां से उठकर लघुशंका के लिए ढाबे से बाहर निकले तो पीछे रखी पक्की ईंटों से उसका पांव फिसल गया।
वहीं थोड़ी देर में ही उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब वह देर तक नहीं लौटा तो उसके दोस्त उसकी तलाश में बाहर ढाबे से निकले और उन्होंने विजय कुमार को सिर के बल औंधे मुंह लहूलुहान अवस्था में देखा। लेकिन जब वे उसके निकट गए तो वह दम तोड़ चुके थे।विजय कुमार के साथियों ने उसके स्वजनों और पुलिस को घटना बारे सूचना दी। पुलिस ने स्थिति का अवलोकन कर मामला दर्ज किया और उसके स्वजनों के साथ विजय कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेज दिया, जहां अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।नायब तहसीलदार टिहरा रमेश कुमार ने मृतक विजय कुमार के स्वजनों को 25 हज़ार रुपये की राशि तत्काल राहत के रूप में दी। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस विजय कुमार की मौत के हर पहलू पर जांच कर रही है।