टिक्कर में जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव की धूम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

02 जनवरी।यूथ क्लब बधोरली ने ग्राम टिक्कर में जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया।जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव नेहरू युवा केंद्र की सहभागिता से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त विद्यानंद सरैक व युवा समाज सेवी अनिल ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक अनिल डोगरा भी उपस्थित रहे।विद्यानंद सरैक ने कहा है पहाड़ी क्षेत्रों में अनेक प्रकार की प्राचीन संस्कृति रिति रिवाज व पंरपराए है और सबसे बडी बात यह है कि हर पंरपरा देव संस्कृति से जुडी है। इस लिए युवाओं को इसका पूर्ण ज्ञान होना चाहिये तथा इसके संरक्षण व सवंर्धन के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार देशराज कश्यप , और कई स्थानीय लोक कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेंद्र ठाकुर ने किया । इस अवसर पर अनिल ठाकुर ने कहा कि संस्कृति समाज की आत्मा होती है । हाटी समुदाय को अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण के हरसंभव प्रयास करने चाहिए। इस युवा महोत्सव में सरस्वती कला मंच ,सुर्दशन दिवाना म्युजिकल ग्रुप धाल्टा ग्रुप के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इस मौका पर सिरमौर लोक नृत्य ,बडाल्टू नृत्य ,नाटी ,गिद्दा ,एकांकी ,हास्य नाटिका आदि प्रस्तुत किए गए, जिसका दर्शको ने भरपूर आंनद उठाया।
इस मौका पर इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा , आलोक ठाकुर , नरेश कुमार , रत्न कश्यप , अरुण वशिष्ठ , संजीव शर्मा , स्नेह शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *