आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी।मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा नगर निगम मंडी के चुनाव में कांग्रेस 15 से 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी हाईकमान जिसे टिकट देगी उसी के पक्ष में कार्य करना होगा। दावेदारी जताने वाले अन्य उम्मीदवारों को अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने तथा पार्टी हाईकमान के आदेश की अवहेलना करने वाले कार्यकर्ता व पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
प्रकाश चौधरी सोमवार को गांधी भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव लडऩे वाले पार्टी के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। दावेदारी जताने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं को आवेदन में साफ शब्दों में यह भी लिखना होगा कि अगर पार्टी हाईकमान उन्हें टिकट नहीं देती है तो उनको अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करना होगा।शहरी ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल सेन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। नगर निगम के सभी वार्डों के दावेदारों के आवेदनों की छंटनी करने के बाद पार्टी हाईकमान को संभावित प्रत्याशियों के नाम भेजे जाएंगे। टिकट आवंटन में किसी तरह का भाई भतीजावाद नहीं होगा। व्यक्ति विशेष की पसंद भी नहीं चलेगी। जिस प्रत्याशी का व्यवहार व छवि अच्छी होगी तथा जीत हासिल करने का मादा रखने वाले को ही पार्टी चुनावी दंगल में उतारेगी।