टाइम पत्रिका में भारतीयों का बजा डंका

Spread the love

आवाज ए हिमचाल  

19 फ़रवरी। भविष्य को आकार दे रहे उभरते हुए 100 नेताओं की टाइम पत्रिका की सूची में एक भारतीय कार्यकर्ता और भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों ने जगह पाई है। इनमें ट्विटर की शीर्ष वकील विजया गड्डे और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं। जारी की गई ‘2021 टाइम 100 नेक्स्ट’ दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम 100 की शृंखला का विस्तार है। इसमें 100 उभरते हुए नेताओं को शामिल किया गया है, जो भविष्य को आकार दे रहे हैं। टाइम 100 के संपादकीय निदेशक डैन मैकसाई ने कहा कि इस सूची में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है। असल में, कई पहले ही इतिहास बना चुके हैं। भारतीय मूल की अन्य हस्तियों में इंस्टाकार्ट की संस्थापक और सीआईओ अपूर्वा मेहता और गैर लाभकारी गेट अस पीपीआई की कार्यकारी निदेशक शिखा गुप्ता और गैर लाभकारी अपसोल्व के रोहन पवुलुरी शामिल हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद भी इस सूची में शामिल हैं।

पत्रिका में सुनक के बारे में कहा गया है कि एक साल से कुछ अधिक समय तक 40 वर्षीय सुनक ब्रिटिश सरकार में गुमनाम कनिष्ठ मंत्री रहे, लेकिन पिछले साल उन्हें ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया। टाइम में 46 वर्षीय गाड्डे को ट्विटर की सबसे शक्तिशाली अधिकारियों में से एक बताया है, जिन्होंने सीईओ जैक डोर्सी को बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट कैपिल (संसद भवन) पर छह जनवरी को हुए हमले के बाद निलंबित कर दिया गया है। पत्रिका में भीम आर्मी के नेता आजाद (34) के बारे में कहा गया है कि वह दलित समुदाय को शिक्षा के जरिए गरीबी से निकालने में मदद करने के लिए स्कूल चलाते हैं और वह आक्रामक हैं। वह बाइकों पर जाति-आधारित हिंसा के शिकार लोगों की रक्षा करने के लिए गांवों में जाते हैं और भेदभाव के खिलाफ उत्तेजक प्रदर्शनों का आयोजन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *