‘टाइटन’ हादसे की जांच प्रक्रिया शुरू, Titanic जहाज का मलबा दिखाने ले गई थी पनडुब्बी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

वाशिंगटन। अमरीका के तट रक्षकों ने टाइटन पनडुब्बी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। अमरीका के कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल माउगर ने संवाददाताओं से कहा कि तटरक्षक बल ने आपदा और जहाज पर पांच लोगों की मौत की जांच के लिए आधिकारिक तौर पर एक आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा, “मेरा प्राथमिक लक्ष्य दुनिया भर में समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक सिफारिशें करके इसी तरह की घटना को रोकना है। जांचकर्ता विस्फोट के कारण के सबूत इकट्ठा करने पर काम करेंगे।” इससे पहले कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा था कि अधिकारियों ने अटलांटिक महासागर के पानी में टाइटन पनडुब्बी के विनाश की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि ओशनगेट सबमर्सिबल टाइटन पनडुब्बी 18 जून को उत्तरी अटलांटिक में केप कॉड से लगभग 900 मील पूर्व में लगभग 13,000 फीट की गहराई पर टाइटैनिक के मलबे के एक अभियान के दौरान लापता हो गई थी। अमेरिकी तट रक्षक ने गुरुवार को पुष्टि की कि टाइटैनिक के मलबे वाली जगह के पास समुद्र तल पर पाया गया मलबा लापता पनडुब्बी के टुकड़ों से बना था। टाइटन पर सवार सभी पांच लोगों को मृत मान लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *