आवाज ए हिमाचल
12 सितंबर।हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (TMC) टांडा में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा का शुभारंभ किया। मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री स्वयं कांगड़ा नहीं पहुंच सके और उन्होंने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वर्चुअली इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाहपुर के कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया भी उनके साथ मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार आधुनिक तकनीक को स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से लागू कर रही है, ताकि लोगों को बड़े शहरों की तरह उच्चस्तरीय उपचार अपने ही प्रदेश में मिल सके। रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से टांडा मेडिकल कॉलेज उत्तरी भारत के चुनिंदा सरकारी संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां यह सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि यह सुविधा कैंसर, यूरोलॉजी, गाइनी व जनरल सर्जरी सहित कई जटिल ऑपरेशनों में उपयोगी होगी। इससे ऑपरेशन अधिक सुरक्षित, सटीक और कम दर्द वाले होंगे। साथ ही मरीजों की रिकवरी समय भी कम होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में शिमला और मंडी के मेडिकल कॉलेजों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सर्जिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।वहीं उप मुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज पहले से ही कांगड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों के हजारों मरीजों के लिए जीवनरेखा है। रोबोटिक सर्जरी जैसी सुविधा शुरू होना यहां की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री का दिल्ली से कांगड़ा पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ान संभव नहीं हो पाई। ऐसे में उन्होंने मोहाली एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की और टांडा मेडिकल कॉलेज को यह बड़ी सौगात दी।