आवाज ए हिमाचल
28 जुलाई।डा राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में खराब पड़ी सिटी स्कैन मशीन यदि एक सप्ताह मे ठीक नहीं हुई तो जिला कांगड़ा कांग्रेस ओबीसी सैल अस्पताल प्रशासन का घेराब करते हुए धरना प्रदर्शन करेगा । यह एलान करते हुए जिला कांग्रेस ओबीसी सैल के उपाध्यक्ष बलबीर चौधरी ने कहा कि लम्बे समय से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है जिससे आम आदमी को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा लोगों को निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन करने में भारी भरकम खर्च करना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि बार-बार सिटी स्कैन का खराब होना और कई कई महीनों तक ठीक न करवाने से, यह संदेह भी पैदा होता है कि कहीं टांडा प्रशासन निजी हितों के चलते मशीन ठीक करवाना उचित नहीं समझते हैं। बलबीर ने कहा कि इस मामले में छानबीन होना आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मामले की इन्क्वारी करवाई जाए कि आखिर सिटी स्कैन क्यों ठीक नहीं करवाई जा रही है। बलबीर चौधरी ने कहा है कि यदि एक सप्ताह में यह मशीन ठीक नहीं हुई तो कांग्रेस ओबीसी सैल जिला कांगड़ा अस्पताल प्रशासन का घेराब कर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।