आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
18 मई।डॉ. राजेंद्र प्रसाद अस्पताल में रोगियों के तीमारदारो को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, मेडिकल कालेज टांडा में एक सौ के करीब कुर्सियां,वाटर प्रूफ टैंट, वाटर कूलर तथा अस्थाई शौचालयों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय विधायक अरूण कुमार ने तमाम तैयारियों जायजा लिया। विधायक अरूण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 की इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क तथा सजग है। मेडिकल कालेज टांडा में भी आक्सीजन सहित बेड्स की क्षमता बढ़ाकर 152 की गई है तथा कोविड वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि रोगियों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियमित तौर पर कोविड रोगियों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज में सुविधाओं का की समस्याओं का निदान सुनिश्चित करने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।विधायक अरूण ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में कोविड के इस दौर में दूरदराज के क्षेत्रों के रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारो की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है तथा उनको भी हरसंभव सहायता स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टांडा कालेज प्रशासन तथा जिला प्रशासन भी रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिनरात कार्य कर रहा है।