आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। जहां टमाटर के दामों ने आम लोगों से दूरी बना ली है। वहीं किसानों को इन्हीं दामों के कारण जबरदस्त मुनाफा हो रहा है। लाल टमाटर खरीदना जहां लोगों के लिए भारी साबित हो रहा है। वहीं, कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्हें इन्हीं दामों के कारण करोड़पति बनने का सौभाग्य प्राप्त हो गया है। हालांकि कुछ किसानों को भारी बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में टमाटर के चौखे दाम मिलने से किसान मालामाल हो गए हैं। बात मंडी जिला की बल्ह घाटी के ढाबण गांव के 67 वर्षीय किसान जयराम सैणी की हो रही है। जयराम सैणी बीते 53 वर्षों से टमाटर की खेती कर रहे हैं।
जयराम बताते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार टमाटर को इतने अधिक दामों पर बेचा है। टमाटर का डेढ़ किला बीज बोया था, जिसमें से कुछ फसल तो बर्बाद हो गई, लेकिन अभी तक 8300 से ज्यादा क्रेट बेच चुका हूं, जिसके बदले में एक करोड़ 10 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है। टमाटर के 500 क्रेट और बेचने के लिए तैयार हैं। यदि टमाटर की फसल को बीमारी न लगती, तो 12 हजार क्रेट की फसल तैयार हो जाती।