पानी छोड़ने वाले कार्य प्रणाली से दुखी हुए ग्रामीण, हटाये जाने की उठाई मांग
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणु। प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु से सटी प्रदेश की पहली टकसाल पंचायत की टकसाल कालोनी या यूं कहें डंगियार के ग्रामीण वासी कई वर्षों से यहाँ आईपीएच विभाग में कार्यरत लाइनमैनों की कार्य प्रणाली से बहुत ही दुखी चल रहे हैं। आईपीएच विभाग के पास पर्याप्त पानी की व्यवस्था होने के बावजूद ग्रामीण वासियों को पानी जैसी मूलभुत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है, जो की बहुत ही निंदनीय है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो टकसाल कलोनी में पिछले 8 -10 दिनों से पानी नहीं मिल पाया हैं और कई बार यह दिनों की संख्या 15 दिन तक भी पहुँच जाती है। इस दौरान स्थानीय निवासी व नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नालिस्ट अध्यक्ष अमित ठाकुर का कहना है की कुछ लाइनमैन की कार्यप्रणाली को लेकर विभाग को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है परन्तु विभाग भी आज दिन तक इन पर कोई सख्त कार्यवाही ना कर केवल मूक दर्शक बन कर बैठा है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नालिस्ट अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा हम ऐसे लाइनमैनों के खिलाफ जो भ्रष्ट हैं विभागीय जांच करवाने, इनको इस क्षेत्र से हटाये जाने और इनके ऊपर सख्त कार्यवाही करे जाने की मांग करते है। उन्होंने कहा की अन्यथा इस बारे जनता अब सड़कों पर उतरकर निर्णय करने को मजबूर हो जायेगी।
अमित ठाकुर ने कहा की इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत व हेल्प लाइन सेवा जिसकी शिकायत संख्या 852665 है में भी की जा चुकी है। अमित ठाकुर का कहना है की ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सरकारी कार्यक्षेत्र में बने रहने का कोई अधिकार नहीं इसलिए अब लिखित में भी जल्द ही इन सभी की शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री को, सम्बंधित मंत्रालय व मंत्री महोदय को, विभाग के उच्च अधिकारियों को, जिला उपायुक्त महोदय को भी भेजी जायेगी ताकि इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके, वहीं स्थानीय लोग स्वयं मुख्यमंत्री व आईपीएच मंत्री से मिल कर इस विषय की शिकायत करेंगे।
उधर, इस विषय पर पंचायत प्रधान संतोष कुमारी ने कहा की लाइनमैन की कई तरह की शिकायतें पंचायत के पास भी आती रही हैं और इस बारे पंचायत जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर चुकी है, परन्तु इस पर कार्यवाही विभाग को करनी है। संतोष कुमारी ने कहा की पिछले दस दिनों टकसाल कालोनी को पानी ना छोड़े जाने की बात आपके माध्यम से प्राप्त हुई है और इस बारे जल शक्ति विभाग के जेई को सूचित कर दिया गया है और लोगों को जल्द पानी मुहइय्या करवा दिया जाएगा और पंचायत की यह भी कोशिश रहेगी की लोगों की समय समय पर पानी मिल सके।
वहीं इस मामले को लेकर आईपीएच विभाग के एसडीओ भानू उदय ने बताया की 8 -10 दिनों से टकसाल कलोनी को पानी ना छोड़े जाने की कोई शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा की पानी ना छोड़े जाने की कोई वजह ही नहीं क्यूंकि वर्तमान स्थिति में हमारे बोर में पानी की मात्रा पर्याप्त है। एसडीओ भानु उदय ने कहा की इस मामले को लेकर सम्बंधित जेई को पानी छोड़े जाने के आदेश दिए जा चुके हैं और लाइनमैन की कार्यप्रणाली पर भी विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी।