आवाज़ ए हिमाचल
संगरूर (पंजाब), 10 मार्च। पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है।
अब तक के रुझानों में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब से पीछे चल रहे हैं जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से हार गए हैं। वहीं, भगवंत मान धुरी से जीत गए है और सिद्धू भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं।
रुझानों में आप को बहुमत मिलने के बाद भगवंत मान ने कहा कि सीएम बनते ही कैबिनेट में पहला फ़ैसला लिया जाएगा कि सरकारी दफ़्तर में अब मुख्यमंत्री की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगेगी। 10 मार्च को एक नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है। हमने पिछली बार गलती की थी यह मानते हैं, लेकिन हमने गलतियों से सीखा। मैं यह नहीं कह सकता कि हमारी 80,85, 90 सीटें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है झाड़ू इस बार 70 साल पुरानी गंदगी साफ करेगी।
बता दें कि पोल ऑफ एग्ज़िट पोल्स में 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को 80 से भी ज्यादा सीटें मिली है। वहीं कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल का सुपड़ा साफ होते दिखाई दे रहा है।