झमाझम बरसे मेघ, बारिश से ठंड की आहट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शिमला। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों में बारिश हुई। शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे ठंड का एहसास होने लगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बुधवार और गुरुवार को भी कई भागों में बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनयनादेवी में 90.8, बरठीं में 76.2, ऊना में 38.2, कसौली में 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, सिरमौर जिला में मूसलाधार बारिश से मंगलवार सुबह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश से लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। बारिश इतनी तेज हो रही है कि सडक़ें व गालियाँ नालों में तबदील हो चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भूस्खलन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़े बाधित है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *