ठाकुरद्वारा मंदिर झंडुता से सुबह 11 बजे शोभा यात्रा के साथ होगा मेले का शुभारंभ
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर जिला के झंडूता में होने वाले जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार तीन दिवसीय मेला 12, 13 व 14 मई को आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी उपमंडलाधिकारी योगराज धीमान द्वारा मेले के आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेला का आयोजन साल 2018 में शुरू किया गया था। उसके बाद 2022 में इस मेले को जिला स्तरीय रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासनीय कारणों के चलते इस बार मेले को मई महीने आयोजित किया रहा है।
उन्होंने बताया कि 12 मई को ठाकुरद्वारा मंदिर झंडुता से सुबह 11बजे शोभा यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ होगा । मेले के अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिता (छिंज) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मटका फोड़, रस्साकस्सी म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों का भी आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि मेले के पहले और दूसरे दिन रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और कहलूर लोकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया भी किया गया और कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों को उचित व्यवस्था के के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु, पंचायत समिति सदस्य गुलावू , पंचायत समिति सदस्य रणवीर सिंह ,ग्राम पंचायत रोहल प्रधान राज कुमार, जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद, खंड चकित्सा अधिकारी प्रविंदर सिंह, जिला खेल अधिकारी रवि शंकर, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कान्त, एस.एच.ओ. विनोद कुमार, सी.डी.पी.ओ. लाल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।