झंडूता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 
26 जनवरी।झंडूता उपमंडल में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम विकास शर्मा ने ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की वीरभूमि पर भी ऐसे जाबांज हुए जिन्होंने देश की आजादी, देश की आंतरिक व बाहृा सुरक्षा में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर पुलिस के जवानों, एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। स्कूली बच्चों, महिला मंडलो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन भी किया गया। कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों तथा आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों, एस.डी.एम. तथा तहसील कार्यालय के कर्मचारियों, पटवारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कोरोना महामारी के दौरान भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मुलतान सिंह बन्याल, सी.डी.पी.ओ. नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य डॉ रमेश मन्हास, बीएमओ अरविंद टंडन, अधीक्षक मस्त राम उपस्थित रहे। उपमण्डल घुमारवीं तथा उपमण्डल श्री नैना देवी जी में भी 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *