आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी। ज्वाली सिविल हॉस्पिटल में भी कोविड- 19 की वैक्सीन ड्राई रन की रिहर्सल एसडीएम कृष्ण शर्मा की मौजूदगी में हुई। ज्वाली सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 की वैक्सीन ड्राई रन की रिहर्सल की गई। जिसमें फीमेल हे़ल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा ने डॉ. अशीष एवं एसडीएम कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 की वैक्सीन ड्राई रन की रिहर्सल करते हुए बताया कि सबसे पहले जिस मरीज को वैक्सीन लगेगी। उसे अपने हाथ साबुन से धोने होंगें। फिर हाथों को सेनिटाइज करना होगा।
बिना मास्क के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उसके बाद वैक्सीनेशन ऑफिसर एक के पास आधार कार्ड चेक किया जाएगा और उनसे पूछा जायेगा की आपको खांसी जुकाम या बुखार तो नही है और फिर वेटिंग रुम में उसे दो गज की दूरी के साथ बैठाया जाएगा और उसके बाद आगे शांति से वैक्सीनेशन ऑफिसर दो के पास जाकर हाथ सेनिटाइज करने के बस उसके आइडी को इंटर किया जायेगा और फिर मरीज से पूछा जायेगा की आपको खांसी या जुकाम तो नही है फिर उसे वैक्सीनेशन रूम में फिर डेस्टिनेशन ऑफिसर उस मरीज को दाएँ बाजू में कोविड- 19 की वैक्सीन लगाई जाएगी।