आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, ज्वाली। विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत पड़ते शदीद तिलक कुमार के गांव धेवा में छिंज मेला कमेटी धेवा की ओर से दंगल का आयोजन करवाया गया। इस दंगल की बड़ी कुश्ती काला भटवां ने जीती।
जानकारी देते हुए धेवा छिंज मेला कमेटी के प्रधान संदीप कुमार, सदस्य ओंकार सिंह, एमआर समियाल, रविंद्र सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार, लक्की कुमार, विनोद और संजय कुमार ने बताया कि शदीद तिलक कुमार के गांव धेवा में हर साल दंगल का आयोजन किया जाता है। सोमवार को बड़ी माली की कुश्ती काला भटवां और प्रवीण पठानकोट के बीच हुई, जिसमें काला भटवां विजेता रहे। इसी के साथ दो छोटी माली की कुश्तियां करवाई गई। पहली कुश्ती नितिन सोलधा और रूपा तरन तारन के बीच हुई, जिसमें नितिन विजेता रहे, जबकि दूसरी कुश्ती अजीत चुवाड़ी और फारुख पठानकोट के बीच हुई, जिसमें अजीत विजेता रहे। इस दंगल में सुनील शर्मा और संजय ने रेफरी की भूमिका निभाई।