आवाज ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला
04 जून। जल शक्ति विभाग उपमंडल कोटला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाली के भनियाड़ वार्ड में आजादी के बाद पहली बार पानी पहुंचा।स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए इसका कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करवाने के लिए विधायक अर्जुन सिंह का धन्यवाद किया।बता दें कि इस योजना का शुभारंभ पूर्व संसदीय सचिव व विधायक नीरज भारती ने कांग्रेस कार्यकाल में किया था,परन्तु समय अधिक बीत जाने के कारण यह काम ठंडे बस्ते में था ,स्थानीय वासियो ने इस समस्या को ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह के समक्ष रखा,जिस पर विधायक अर्जुन सिंह ने जल शक्ति विभाग को अतिशीघ्र इस कार्य निपटान के आदेश दिए।
सहायक अभियंता अमित सूद व कनिष्ठ अभियंता बलविंद्र सिंह की निगरानी में यह कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया,जिस कारण पहली बार आज पानी की टेस्टटिंग की गई और पानी को सफल तरीके से भनियाड़ तक पहुंचाया गया।पानी पहुंचते ही स्थानीय वासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने विधायक अर्जुन सिंह का धन्यवाद किया ,सहायक अभियंता अमित सूद ने बताया कि जनता की डिमांड पर भविष्य में खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।