आवाज ए हिमाचल
24 मई।शक्ति विभाग के ज्वाली स्थित विश्राम गृह में शुक्रवार रात को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया।अहम यह है कि इन युवकों ने पहले विश्राम गृह के चौकीदार को धमकाया और उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद खुद विश्रामगृह में मांस पकाया और शराब का सेवन किया। आरोपियों ने रातभर शराब का सेवन किया और इस दौरान खूब हुड़दंग मचाया। इस हुड़दंग के दौरान शराब की खाली बोतलें तोड़ीं, सोफे और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया गया।गर्भनिरोधक सामग्री भी विश्रामगृह में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि विश्रामगृह में कुछ महिलाएं भी रात को थीं।सुबह जब रेस्ट हाउस का चौकीदार मौके पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। चौकीदार ने तत्काल इसकी जानकारी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता ने स्पष्ट किया कि गत रात्रि यह रेस्ट हाउस किसी के नाम बुक नहीं था तथा का कांग्रेस के कार्यकर्ता जबरदस्ती ठहरे हुए थे। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है तथा इसकी थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, डीएसपी ज्वाली बिरी सिंह राठौड़ ने बताया कि रेस्ट हाउस के चौकीदार जसवंत सिंह की शिकायत पर रेस्ट हाउस में हुड़दंग मचाने, गाली गलौज, तोड़फोड़ के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत विक्कू भारद्वाज, मुनीश सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उधर इस घटना पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कड़ा सज्ञान लेते हुए विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।