आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की पंचायत नियांगल के वार्ड नं-पांच में दरकता पहाड़ लगातार कहर बरपा रहा है। जो अब तक 14 मकानों को अपनी आगोश में लेने के बाद भी अन्य मकानों को अपनी आगोश में लेने की तरफ बढ़ रहा है।
नियांगल पंचायत के वार्ड नं-पांच में रविवार को दरकते पहाड़ ने छह मकानों को जमींदोज कर दिया। सोमवार सुबह भी छह मकान पहाड़ के दरकने से जमींदोज हो गए, जबकि मंगलवार सुबह भी दो मकान जमींदोज हो गए। अभी तक 14 मकान जमींदोज हो चुके हैं तथा 11 मकान अभी भी खतरे में हैं।
लोगों के मकानों सहित जमीनें भी पहाड़ का मलबा गिरने से खराब हो गई हैं। हालांकि प्रशासन ने मौका पर जाकर मकानों को खाली करवा दिया है तथा लोगों को राजकीय मिडल स्कूल भौंका में ठहराया गया है तथा बाबा अमरनाथ सेवादल श्री मुक्तसर साहिब ने लंगर सेवा चलाई हुई है।