ज्वाली: नियांगल पंचायत में भू-स्खलन से तीन घरों को खतरा, पीड़ित परिवार सुरक्षित जगह शिफ्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राणा, कोटला। उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नियांगल में भारी बरसात के कारण भू-स्खलन होने की बजह से पंचायत के तीन परिवारों के घरों को खतरा बन चुका है। पंचायत प्रधान कैप्टन चुनी लाल व उप प्रधान संदीप समकड़िया पीड़ित शिव चरण, परषोतम व विशु की सूचना पर स्लाइडिंग जोन पर पहुंचे।

प्रधान व उप प्रधान ने अपने सामूहिक बयान देते हुए बताया कि वारिश की वजह से इन तीन परिवारों के घरों के साथ लगती भूमि में भारी मात्रा में कटाव होना शुरू हो गया है, जिस कारण यह तीन परिवार खतरे की जद में आ रहें हैं। मामले की गम्भीरता देखते हुए इन परिवारों को अन्य जगह शिफ्ट होने के लिए कहा गया, जिसे मानते हुए इन्होंने अपने परिवारों सहित गांव के अन्य घर में शरण ले ली है।

उप प्रधान संदीप ने कहा कि बारिश अगर लगातार होती रही तो जल्द ही यह घर भू-स्खलन की चपेट में आ जाएंगे और अगर बारिश नहीं भी होगी तो भी यह घर महीने दो महीनों में बिल्कुल जमीदोंज हो जाएंगे। संदीप ने कहा कि शिव चरण, परषोतम व विशु को इस बारिश से भारी मात्रा में नुकसान हुआ है और उनकी कई कनाल भूमि खराब हो गई है। इन पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए जल्द प्रशासन से गुहार की जाएगी और मौका करने की अपील भी की जाएगा। इन परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।

उप प्रधान संदीप समकड़िया ने बताया कि बारिश की यही गति रही तो आने वाले समय में इन तीन परिवारों के साथ 25 अन्य परिवार इस भूमि कटाव की चपेट में आ सकते हैं, जिस कारण इलाके में डर का माहौल है। बता दें कि नियांगल पंचायत में वर्ष 2013 में भी 5 से 6 परिवार भु-स्खलन की वजह से बिल्कुल पहाड़ी में दब चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *