आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, ज्वाली। वर्तमान में नशे के कारण बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोहलधा के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पंचायत के प्रस्ताव पारित किया है।
पंचायत प्रधान रबजेश कुमारी ने बताया कि उन्हें भिन्न-भिन्न माध्यमों से पंचायत में नशे की बढ़ती गतिविधियों की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से मिल रहीं थी जिस कारण असंख्य स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान हैं और सबने इस विषय को गम्भीरता से लेने का आह्वान किया।
प्रधान ने बताया कि मामले की गम्भीरता को समझते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में प्रस्ताव पारित किया है कि कोई व्यक्ति नशा करता हुआ या बेचता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और पंचायत द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं बन्द कर दी जाएंगी, जैसे BPL/IRDP ,PH, आवास योजनाओं से बंचित कर दिया जाएगा।
इसके साथ प्रधान रबजेश कुमारी ने बताया कि कोई भी स्थानीय वासी इसकी सूचना उन्हें दे सकता कि कोई सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है या वेच रहा है। सूचना देने वाले को पंचायत द्वारा 1000 रुपये इनाम के रूप में दिया जाएगा। शिकायतकर्ता का नाम उसकी मर्जी के हिसाब से गुप्त रखा जाएगा। क्षेत्र में पंचायत द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव की प्रशंसा हर तरफ की जा रही है।