आवाज ए हिमाचल
15 मई। बिजली बोर्ड ज्वाली ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिल का पता करने के लिए मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी का इंतजार नही करना पड़ेगा। कोरोना महामारी के दृष्टिगत तथा कोरोना कर्फ्यू के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को बिल का इकट्ठा भुगतान न करना पड़े, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विद्युत बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर उपभोक्ता को अपना बिजली का बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है।
सहायक अभियंता ज्वाली राजेश धीमान ने बताया कि अब उपभोक्ता वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपना 12 अंकों का कस्टमर आइडी डाले।उसके बाद दोबारा फिर 10 अंकों का इंस्टालेशन नम्बर डालें और इनेबल करें फिर जनरेट बिल पर जाए और मीटर से सही रीडिंग देख कर डालें ध्यान रहे यह रिडिंग सही हो और पुरानी रिडिंग से कम न हो इसके बाद उपभोक्ता व्यू ऑप्शन में क्लिक करके अपना बिल देख सकता है और अंत मे पे बिल के आप्शन पर क्लिक करके यहां से बिल की भर सकते हैं।