ज्वाली के अजय कुमार की किन्नौर में गोली लगने से मौत, जाँच में जुटी पुलिस 

Spread the love

 सब-स्टेशन बौक्टू में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर था कार्यरत, किन्नौर के चाका-कंडा रोड पर बरामद हुई लाश

आवाज़ ए हिमाचल

रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के चुंगलिंग चाका-कंडा संपर्क मार्ग पर आकटंग नामक स्थान पर सब-स्टेशन बौक्टू में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया है। हालांकि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक की पहचान अजय कुमार (40) एक्स सर्विसमेन पुत्र करतार सिंह गांव मढोल डाकघर मस्तगढ़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक एचपीपीसीसीएल कंपनी के सब-स्टेशन बौक्टू में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चाका-कंडा संपर्क मार्ग पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जाल्टा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान वहां पाया कि मृतक के सिर के दाएं तरफ गोली लगी है तथा मौके पर लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई।

डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जाल्टा ने बताया कि एचपीपीसीसीएल सब-स्टेशन बौक्टू रिकांगपिओ में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात अजय कुमार मंगलवार को अपने घर जवाली कांगड़ा से दोपहर एक बजे के करीब परिवार सहित रिकांगपिओ पहुंचा था। उसके उपरांत रात दस बजे के करीब क्वार्टर से अपनी बाइक पर चुंगलिंग चाका की ओर रवाना हुआ था। प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है सिक्योरिटी गार्ड ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *