आवाज़ ए हिमाचल
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी में बिस्तर पर सो रही दो साल की बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई। परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल लेकर तो आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची व वहां पर परिजनों से पूछताछ में पाया कि आरुही पुत्री अजित कुमार उम्र दो वर्ष, निवासी जोल, डाकघर गगडूही, तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा को सांप के डसने के कारण मृत स्थिति में अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया है।
इसके बाद आगामी पोस्टमार्टम के लिए मृतक आरुही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा में रखा गया है। जिसका पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा। गवाहों के बयानों के अनुसार कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सूचना के अनुसार दो वर्षीय बच्ची को बिस्तर पर सोते हुए सांप ने काट लिया। बच्ची का पिता अजित कुमार आइआरडीपी परिवार से संबंधित है, अजित की दो बेटियां थी, दूसरी बेटी की उम्र पांच वर्ष है। अजित हाल ही में मल्टी टास्क वर्कर में भर्ती हुआ था। बेटी की इस तरह से मौत से परिवार सदमे में हैं। बच्ची को जब अस्पताल पहुंचाया गया तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आज बच्ची का पोस्टमार्टम भी होगा।