आवाज़ ए हिमाचल
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। इस दौरान ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न, मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह व पुजारी वर्ग की ओर से विधिवत पूजा अर्चना से किया गया। पुजारी सभा के प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व के कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे। पुजारी वर्ग की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा गया है। परंपरा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में पूजा, जप व पाठ विश्व कल्याण व वैश्विक महामारी के नाश के लिए किया जाएगा। वहीं विधायक संजय रत्न ने मंदिर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जल्द ही समीक्षा बैठक में मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चर्चा होगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने मंदिर में सफाई व्यवस्था व श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने के निर्देश दिए।