आवाज ए हिमाचल
14 मई। ज्वालामुखी के विद्युत सहायक अभियंता करण गुलेरिया ने बताया कि ज्वालामुखी उपमंडल के बिजली उपभोक्ता अब अपने बिजली के बिल स्वयं भी बना सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बोर्ड ने यह सुविधा प्रदान की है।उन्होंने कहा कि इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने विद्युत मीटर के ऊपर दर्शाई गई मीटर रीडिंग को नोट कर बोर्ड द्वारा बनाए गए लिंक पर अपलोड करना होगा।
यह प्रक्रिया ट्रस्ट बेस्ड बिलिंग पर आधारित है और उपभोक्ता को उपरोक्त लिंक पर जरूरी जानकारी भरनी होगी। उन्होंने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से कोविड-19 महामारी के समय में घर से ही इस लिंक द्वारा अपना बिल जनरेट करने व स्वयं की सुरक्षा की अपील की है।