आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा,बिलासपुर
27 जनवरी।उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत में जय बाबा नहर सिंह युवक मंडल भगोट के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज्यूरी चम्बा व मसौर के बीच हुआ,जिसमे ज्यूरी चम्बा ने टॉस जीत कर तय 12 ओवर में 124 रन बनाए।इस दौरान गोल्डी ने शानदार बलेबाजी करते हुए 4 छक्कों की बदौलत 63 व विकल ने शानदार 20 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसौर टीम 12 ओवर में मात्र 60 रन पर ही ढेर हो गई,जिसमे ज्यूरी चम्बा के अनु ने 2 ओवर में महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाई।इस मैच के मैन ऑफ दी मैच गोल्डी रहे ।इस प्रतियोगिता में बिलासपुर नगर परिषद के पार्षद कमलेंद्र कश्यप बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।मुख्यतिथि ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन से खेलना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी मैच व मैन ऑफ दी सीरीज ज्यूरी चम्बा के गोल्डी रहे।सर्वश्रेष्ठ बॉलर का खिताब ज्यूरी चम्बा के विकल व कीपर का खिताब ज्यूरी चम्बा के सम्मी को दिया गया ।इस मैच में निर्णायक भूमिका निभाने पर बेस्ट अम्पायर का खिताब विशाल कटोच,मदन कटोच, पवन कटोच,अभिषेक कटोच को दिया गया। इस मौके पर कर्ण चंदेल,टीवी कलाकार पीयूष,पूर्व बार्ड मेम्बर देवेंद्र कटोच, किशोरी लाल व निक्का राम मौजूद थे।