आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। उपमंडल जोगेंद्रनगर की नजदीक पंचायत रोपा पधर के भटवाडी गांव के एक सिरफिरे युवक ने कार से तोड़फोड़ कर कुल्हाड़ी से गांवासियों पर जानलेवा हमला किया है। इससे गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित की धरपकड़ को लेकर सर्च अभियान शुरू किया है। अरोपित अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी धरपककड के पुलिस की टीमें जगह जगह पर छापेमारी कर रही है।
अारोप है कि गांव ग्रामीणों के घरों घूसकर सिरफिरे युवक ने खूब दहशत फैलाई इससे भटवाडी गांव में ग्रामीण खौफजदा हैं। व्यक्ित ने एक कार के शीशे तोड़ ओर पशुचारे को आग लगा दी। गांववासीयों को डराया धमकाया ओर जान से मारने की धमकी दी।सिरेफिरे युवक की खोफनाक कृत्य पर हरकत में आई जोगेंदर पुलिस थाने से वीरवार को प्रोवेशनर डी एस पी वसुधा सूद ने एस एस आई हरीश ओर गोपाल के साथ गाँव का निरीक्षण किया साथ ग्रामीणों के वयान दर्ज कर किये साक्ष्य एकत्रित कर अगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई।
इस मामले में जोगेंद्रनगर पुलिस ने अजय कुमार निवासी भटवाडी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरोपित के खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं सिरफिरे युवक की आये दिन इस प्रकार की दहशत से परेशान ग्रामीणओं से सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।
पुलिस थाना के प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की छानबीन जारी हैं। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो पर पुलिस कोई राहत प्रदान नहीं करेगी। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने भी स्थानीय पुलिस को आरोपित के खिलाफ उचित कारवाई अमल में लाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।