आवाज ए हिमाचल
24 अप्रैल। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्थानीय नगर परिषद और दमकल विभाग की टीम ने उपमंडल को फिर से सैनिटाइज करने का दायित्व संभाला है। शनिवार को शहर के रामलीला मैदान से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ है और समूचे उपमंडल को सेनिटाइज करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
प्रशासन के आदेशों से शुरू हुई सेनिटाईजेशन की यह प्रक्रिया कोरोना संक्रमण के फैलाव कम करेगी। जिससे संक्रमितों की संख्या में कमी आने की संभावनाएं है। शहर बस अड्डा परिसर को भी सेनिटाइज दमकल की टीम ने किया है। शहर के मुख्य बाजार भी सेनिटाईज होगें।