जोगेंद्रनगर में आधी रात को बिजली के पोल में भड़की आग, मकान चपेट में आने से बचाए, हाईवे पर रुके वाहन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

                        5 जनवरी।जोगेंद्रनगर शहर में आधी रात को बिजली के पोल में आग लगने से दहशत फैल गई। तारों के बीच खंभे पर चिंगारी देख कर आसपास के लोगों की नींद उड़ गई। खौफ के साये में लोगों ने रात जागकर गुजारी। हादसा सोमवार देर रात पठानकोट चौक में पेश आया। यहां स्थापित बिजली के पोल में अचानक आग लग गई, जिसे काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पंहुची। लेकिन काफी इंतजार के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का एक कारण शार्ट सर्किट भी बताया जा रहा है। पुलिस की टीम जो नाकाबंदी के लिए पठानकोट चौक में तैनात थी, वे भी मौके पर पहुंची।

हज़ारों का नुकसान बिजली विभाग को पंहुचा हैं, जबकि साथ लगते रिहायशी मकान आग की चपेट में आने से बच गए। सोमवार को भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली की गर्जना भी खूब रही और अचानक बिजली के पोल में आग लगने से शहर में अफरा तफरी का माहौल रहा। मंगलवार सुबह तक आधे शहर में बिजली गुल रही।जोगेंद्रनगर में देर रात घटी इस घटना में हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। बिजली के खंभे पर लगी आग से हादसे के अंदेशे को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने सड़क के दोनों और आवागमन करने वाले सभी वाहनों को काफी समय तक रोके रखा। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।दमकल चौकी के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बिजली के पोल में लगी आग की घटना की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल जवानों ने जान की परवाह नहीं की। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *