आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
18 मई।उपमंडल जोगिंद्र नगर में आज लिए गए कुल 169 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल्स में से 62 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिंद्र नगर में 17 मई को लिए गए आरटी पीसीआर सैप्लस में से तीन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह आज कुल 65 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज सिविलि अस्पताल जोगिन्दर नगर में पांच आरटी पीसीआर टैस्ट भी हुए हैं। इस तरह जोगिन्दर नगर उप मंडल में आज कुल 174 कोविड 19 सैप्लस लिये गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उप मंडल जोगिंद्र नगर के अंतर्गत आज कुल 169 लोगों की रैट (आरएटी) जांच की गई जिसमें से 62 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। जबकि 3 आरटी पीसीआर सैंप्लस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह आज कुल 65 कोविड सैंप्लस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
* 476 सक्रिय मामले, 25 की हुई मौत
दूसरी ओर एसडीएम जोगिंद्र नगर अमित मैहरा ने बताया कि जोगिंद्र नगर उपमंडल में अब तक कुल 2519 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2018 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 476 मामले सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण के चलते उप मंडल में अब तक 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है।