आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्रनगर
30 जनवरी।मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को अब बिस्तर पर ही आॅक्सीजन की सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए 67 लाख के टैंडर स्वास्थ्य विभाग ने आबंटित कर दिए हैं और निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है। एक माह के भीतर अस्पताल के हर रोगी वार्ड में आॅक्सीजन की आपूर्ति पाईप लाईन से करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए अढाई सौ किलोवाट के बिजली ट्रांसफार्मर पर उच्च क्षमता का साइलेंट जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया है। मरीजों को बिस्तर पर आॅक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर वार्ड में आॅक्सीजन पाईपलाईन भी बिछेगी। इससे आॅक्सीजन सिलेंडर की निर्भरता समाप्त होगी। प्रदेश में ओमिक्राॅन वैरिएंट के खतरे पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की पहल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जारी है।
सौ बिस्तरों वाले उपमंडलीय अस्पताल में इससे पहले कोविड 19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल में आॅक्सीजन स्पाॅट कक्ष और फलू ओपीडी का भी निर्माण करवाया था।अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीकृत 67 लाख रूपये की धनराशि से अस्पताल के आॅक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के दिशानिर्देश प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र चौहान ने बताया कि जोगिन्द्र नगर अस्पताल में आॅक्सीजन प्लाॅट के लिए लंबे अरसे पहले बजट के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी थी और अब निर्माण कार्य को लेकर टैंडर आबंटित हो चुके हैं।
अस्पताल में मरीजों को आॅक्सीजन के लिए यह है सुविधा
उपमंडलीय अस्पताल में गंभीर मरीजों को आॅक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए दो दर्जन से अधिक आॅक्सीजन सिलेंडर और आठ आॅक्सीजन कंसीटरेटर मौजूद है। लेकिन अब अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिससे मरीजों को बिस्तर पर ही आॅक्सीजन की सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ देवेंद्र ने बताया कि मंडी जिला के प्रमुख उपमंडलीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़़ करवाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने लाखों रूपये की धनराशि उपलब्ध करवाई है।