जोगिंद्र नगर की लांगणा पंचायत के उपप्रधान जीवन लाल व बीडीसी सदस्य मीना देवी ने संभाली क्षेत्र को सैनिटाइज करने की कमान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर

18 मई।कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश के गांवों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ग्राम पंचायत लांगणा के उपप्रधान जीवन लाल व बीडीसी सदस्य मीना देवी ने विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है । उपप्रधान व बीडीसी सदस्य ने आज लांगणा गांव में कोरोना से संक्रमित परिवारों व स्थानीय बाज़ार को सैनिटाइज किया।

उपप्रधान ने कहा की पंचायत के सभी गांवों को सैनिटाइज किया जायेगा ताकि गांव में कोई भी परिवार कोरोना से संक्रमित न हो सके ।उपप्रधान जीवन लाल व बीडीसी सदस्य मीना देवी ने पंचायत के सभी लोंगों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि वे गांव में बिना मतलब और बिना मास्क के इधर-उधर न घूमें तथा सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *