जोगिंद्रनगर: रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जोगिंद्रनगर । जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर अपरोच रोड के नजदीक यह शराब का ठेका खुलने जा रहा है, जहां पर शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने कड़ा ऐतराज जताकर शराब का ठेका न खोलने को लेकर सड़काें पर उतर आई हैं, इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। करीब 20 से 25 महिलाओं ने मंडी पठानकोट हाईवे पर एकत्रित होकर अपना विरोध जताया है। साथ ही यह भी कह दिया कि अगर रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोलने की अनुमति राज्य आयकर व संबंधित विभाग देता है तो महिलाएं हाईवे बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगी।

महिलाओं का कहना है शराब का ठेका खुलता है तो यहां नशेड़ियों का जमावड़ा बढे़गा, इससे महिलाओं को परेशानी झेलनी पडे़गी। अंधेरा होते ही महिलाओं का घर से निकलना मुशकिल होगा और अराजकता का माहौल भी यहां पैदा होगा, इसलिए शराब का ठेका वह खुलने नहीं देंगे। लिहाजा शराब के ठेके को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर महिलाओं को राहत प्रदान की जाए।

वहीं, इस मामले में एसडीएम जोगिंद्रनगर डाक्‍टर मेजर विशाल शर्मा का कहना कि वह राज्य आयकर विभाग से इस मामले की विस्तृत जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाएंगे। शराब के ठेके को लेकर विरोध जता रही महिलाओं से भी बातचीत कर उनकी मांग व समस्या का सही हल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *